Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

56 लाख 44 हजार रुपये की लागत के मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास

ऋषिकेष- ऋषिकेष विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुमन बिहार में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और ऋषिकेष मेयर अनीता ममगाईं ने संयुक्त रूप से 56 लाख 44 हजार रुपये की लागत के मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। नये ट्यूबवेल से करीब दस हजार की आबादी लाभान्वित होगी। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सुमन बिहार क्षेत्र में लंबे समय से ट्यूबवेल लगाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने से कठिनाई हो रही थी। मिनी ट्यूबवेल के बनने से हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। विधानसभा के शिवाजीनगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार आदि क्षेत्रों के लिए पैरी अरबन योजना के तहत 60 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल के कार्य होंगे, जिससे पर्याप्त मात्रा में प्रत्येक परिवार को पानी मिलेगा। क्षेत्र में 550 करोड़ रुपये की लागत से 320 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन भी स्वीकृत हुई है, जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं ने कहा है कि इस मिनी ट्यूबवेल से स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मी रावत, हैप्पी सेमवाल, पार्षद जयेस राणा, भूमि दान दाता ओम सिंह, महिपाल गौड, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, सीएस पायल, भरत सिंह रावत,गौर सिंह गुसाईं गीता लोधी, अनीता लोधी, पेयजल के सहायक अभियंता नवीन बिष्ट आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र राणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *