Wednesday, May 22, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बदमाशों नें गुरुग्राम से नागपुर जा रहे कंटेनर पर बोला धावा, लूटी कार

आगरा __
गुरुग्राम से मारुति कंपनी की नई कारों को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर जा रहे कंटेनर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और एक कार लूट ली। जानकारी के अनुसार बदमाश सवारी बनकर कंटेनर में बैठ गए और फिर ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर कंटेनर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद वहां से एक नई चमचमाती कार को लूटकर फरार हो गए। यह मामला सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बताया गया कि बिहार के नवादा का रहने वाला गौतम कुमार कंटेनर में पांच मारुति ईको, एक ब्रेजा और एक स्विफ्ट डिजायर कार लोड कर चला था। पलवल के पास तीन युवक लिफ्ट लेकर कंटेनर में सवार हो गए। मथुरा टोल प्लाजा पार करने के बाद युवकों ने चालक को काबू में कर लिया और उसके हाथ-पैर बांधकर नीचे डाल दिया। इसके बाद एक बदमाश ने कंटेनर को स्टेयरिंग संभाल ली।

आगरा की छलेसर पुलिस चैकी से 50 मीटर दूर कंटेनर रोककर बदमाश चालक को केबिन से उतारकर कंटेनर के पिछले हिस्से में ले गए, यहां उसे कंटेनर में लोड एक कार में बंद कर दिया और वहां से एक स्विफ्ट डिजायर कार को लेकर फरार हो गए। कंटेनर की साइड खिड़की से किसी तरह बाहर निकलकर ड्राइवर ने पास में स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की मदद से पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने शुरुआत के 12 घंटे तक मामले को उलझाए रखा, वो केस दर्ज करने में टाल-मटोल करते रहे। बाद में कंटेनर चालक ने कंपनी के मैनेजर बलवीर सिंह को इसकी सूचना दी जिसके बाद उनकी तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम लूट का मामला दर्ज किया। फिलहाल बदमाशों और लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार का पता नहीं चला है। बता दें कि, इससे पहले बीते पांच अक्टूबर को हरियाणा के नूह-मेवात जिले में कंटेनर में लोड कर लाई जा रही साढ़े पांच मर्सीडिज कारों की लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे में लुटेरों का पर्दाफाश कर लूटी गई कारों को बरामद कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *