Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया

हरिद्वार – ज्वैलर्स एसोसिएशन पंचपुरी हरिद्वार एवं भूमानंद अस्पताल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की जांच व परामर्श मरीजों को दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवकुमार व नीरज मित्तल ने कहा कि दौ सौ से अधिक लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा से जुडक़र अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। निर्धन व असहाय परिवारों को ऐसे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर से मदद मिल जाती है। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। आगे भी इस तरह के चिकित्सा शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। गौरव मेसोन व हरविन्द्र सिंह ने कहा कि आज के भाग दौड़ वाले जीवन में कई तरह की बीमारियों से व्यक्ति घिर जाता है। छोटी से छोटी बीमारियों का इलाज समय पर कराना जरूरी है। छोटी बीमारी ही बड़ा रूप ले लेती है। भूमानंद अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंचे मरीजों को स्वस्थ्य रहने के परामर्श भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविर सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं। आसानी से एक ही स्थान पर चिकित्सकों को अपनी परेशानी से अवगत कराने का भी अच्छा मौका मिल जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्वैलर्स एसोसिएशन जल्द ही चिकित्सा शिविर आयोजित कराएगी। चिकित्सा शिविर में भूमानंद अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा.केके करोली, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.शिल्पा, बाल रोग विशेषज्ञ डा.सलोनी, दंत रोग विशेषज्ञ डा.अंकित, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.संगीता एवं जनसंपर्क अधिकारी विजेंद्र कण्डारी द्वारा चिकित्सा शिविर में पहुंचे मरीजों को अपना सहयोग प्रदान किया गया। सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गयी। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा, राकेश मित्तल, अश्विनी गोयल, अवनीश जिंदल, रवि वर्मा, विवेक अग्रवाल आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *