Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

(बलिया) फरार मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह ने वीडियो वायरल कर खुद को बताया निर्दोष

-मैने गोली नहीं चलाई, जय प्रकाश पाल की मौत किसकी गोली से हुई मालूम नहीं

बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुलाई गई खुली बैठक में एक की गोली मारकर हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो वायरल कर खुद को निर्दोष बताया है। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि खुली बैठक में एसडीएम सुरेंद्र पाल और सीओ चंद्रकेश सिंह, बीडीओ गजेंद्र सिंह यादव और एसआई सदानंद यादव सारे लोग आए थे। इससे पहले उसने कई बार एसडीएम, बीडीओ को कहा है, हमारे यहां माहौल खराब है, आप कोटा किस आधार पर देना चाहते हैं। तो बताया गया कि जनसमूह जिधर ज्यादा होगा, उसे कोटा मिलेगा। गाइडलाइन किसी ने नहीं बताई।
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी तरफ से 1500 लोग थे और दूसरी तरफ से महज 300 लोग थे। मैंने सभी अधिकारियों से कहा कि सर यहां मारपीट की आशंका है। एसडीएम, बीडीओ ने कहा कि कुछ नहीं होगा। इसके बाद एसडीएम ने कहा कि संख्या ज्यादा है, आवंटन नहीं होगा। र्मैंने कहा कि सर आपने ही तो संख्या की बात कही थी। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पिता 80 वर्ष के थे वह गिर गए। मेरी भाभी आदि को कुछ लोग मारने लगे, फायरिंग होने लगी। धीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि एसडीएम और सीओ ने दूसरे पक्ष के साथ मिलीभगत की और उसे फंसाने की साजिश रची है। उसने कोई गोली नहीं चलाई है। जय प्रकाश पाल की मौत किसकी गोली से हुंई है उसने मालूम नहीं है। वायरल वीडियो में धीरेंद्र कहा कि उसने पहले ही अधिकारियों से कहा था कि खुली बैठक में बवाल होने की आशंका है। लेकिन पंचायत भवन के पास खेत की जुताई कराकर जान-बूझकर उस स्थान पर बैठक कराई गई, जहां से दूसरे पक्ष के लोगों का घर पास में था। यही नहीं धीरेंद्र ने एसडीएम और दूसरे पक्ष के सजातीय होने के कारण मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। धीरेंद्र ने वीडियो में कहा कि जब मारपीट और पथराव शुरू हुआ तो वह एसडीएम व सीओ के बगल में ही खड़ा था। उसने उसी समय अधिकारियों से मामले को कंट्रोल करने की गुहार लगाई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिससे उसके परिवार के लोग दूसरे पक्ष के लोगों से चारों तरफ से घिर गए। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन उसके परिवार के लोगों का उत्पीड़न कर रहा है और घर में तोड़फोड़ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *