Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मनोज जैन ने मांगा हरिद्वार से टिकट

हरिद्वार – लोकसभा टिकट की दावेदारी को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज जैन के आवास पर टिकट की दावेदारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री वैश्य बंधु समाज के पदाधिकारियों ने भी मनोज जैन की दावेदारी का समर्थन करते हुए कांग्रेस से उन्हे उम्मीदवार बनाने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी को लेकर मंथन किया। बैठक में प्रदेश सचिव जटाशंकर ने कहा कि हाईकमान को कर्मठ व ईमानदार पार्टी हित में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को ही लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारना चाहिए। मनोज जैन 40 वर्षो से कांग्रेस पार्टी की सेवा में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। मनोज जैन के पिता स्व.पारस कुमार जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे। मनोज जैन भी विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। अंशुल श्रीकुंज ने कहा कि पार्टी अपने विवेक से कर्मठ व लगनशील पार्टी हित में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को ही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए। वीरेंद्र भारद्वाज व नितिन कौशिक ने कांग्रेसी हाईकमान से मांग करते हुए कहा कि मनोज जैन को हाईकमान द्वारा मौका दिया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के प्रति लगनशील पदाधिकारी चुनाव में उतरेंगे तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मनोज जैन ने कहा कि बयालीस वर्षो से लगातार पार्टी हित में कार्य कर रहा हूं। उन्होंने हाईकमान से मांग करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी के रूप में मौका दिया तो पार्टी को जीत दिलाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। सभी वर्गो का विश्वास मेरे प्रति रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पार्टी के कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने में योगदान दिया जाता रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक संस्थाएं, व्यापारी वर्ग का भी पूरा सहयोग उनके साथ है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मौका मिला तो कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने के प्रयास अवश्य किए जाएंगे। इस अवसर पर बलवंत सिंह, चंद्रपाल, सुरेंद्र सैनी, तासीन अंसारी, ओमप्रकाश, वीरेंद्र भारद्वाज, चाचा चंद्रपाल, किरणपाल बाल्मिीकि, तेजपाल ंिसह, प्रेमप्रकाश, रविन्द्र गुप्ता, चौधरी बलजीत सिंह आदि ने भी मनोज जैन को लोकसभा टिकट देने की मांग पर सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *