Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में जमानत कराने पहुंचे शिक्षा मंत्री

रुद्रपुर
पांच साल पहले गदरपुर में विरोध प्रदर्शन और हाईवे जाम करने पर दर्ज मुकदमे के मामले में कोर्ट ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे। मंत्री पांडेय जमानत कराने के लिए कोर्ट में पहुंचे।
अधिवक्ता की तरफ से कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल करने की कार्यवाही हुई। मंत्री के साथ समर्थक भी कोर्ट में मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार 25 अगस्त 2015 में गदरपुर तहसीलदार शेर सिंह ने तत्कालीन विधायक और वर्तमान में शिक्षा मन्त्री अरविंद पाण्डे के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य मे बाधा, एससीएसटी एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
इसके विरोध में पांडे ने समर्थकों के साथ गदरपुर में विरोध प्रदर्शन और एनएच जाम किया था। इस पर अरविंद पांडेय सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पांडेय ने मामले में जमानत कराई थी। बाद में कोर्ट के सम्मन निकलने के बाद भी मंत्री हाजिर नहीं हुए थे। मंत्री के अधिवक्ता चरणजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। जिसके लिए मंत्री जमानत के लिए कोर्ट आये। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *