Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

दंपत्ति की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

हरिद्वार —
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में रिटायर्ड भेल अधिकारी व उनकी पत्नी की हत्या की गुत्थी पुलिस समझाने का प्रयास कर रही हैं घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर महत्वपूर्ण स्थानों से निशान भी लिए गए हैं हत्या सोमवार की रात में हुई थी मंगलवार की शाम को हत्या के बारे में जानकारी लग पाएगी पास कॉलोनी में घंटों लाशें मकान में बंद रही किसी को कानो कान खबर भी नहीं हुई बेटी की सूझबूझ से हत्या की जानकारी लग पाई अगर बेटी फोन पर समझदारी नहीं दिखाती तो हत्या का ना जाने कितने दिन बाद रहस्य खुलता
पुलिस आला अधिकारी दंपत्ति हत्याकांड के खुलासे के लिए हर पहलू पर जांच कर रहे हैं वारदात को अंजाम देने वाला कोई अनजान नहीं था बल्कि वह पारिवारिक स्थिति से वाकिफ था जिसे इस बात की जानकारी थी जी क्लस्टर में भेल अधिकारी पीसी अग्रवाल अपनी पत्नी गायत्री अग्रवाल के साथ अकेले रहते हैं तीनों बच्चे घर से बाहर रहते हैं आर्थिक स्थिति से भी मजबूत दंपत्ति के पास ना जाने कितनी नगदी व जेवरात यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया पर इतना तो तय है कि भेल अधिकारी से रिटायरमेंट होने के बाद शिवालिक नगर में ही आशियाना बनाकर रहने वाले दंपत्ति आर्थिक रूप से संपन्न थे पारिवारिक पृष्ठभूमि भी मजबूत है हत्याकांड को अंजाम देने वाले लूट के इरादे से घर में दाखिल हुए दंपत्ति के विरोध करने पर उन्हें मौत के घाट उतारा गया दृश्य तो यही बताता है दोनों की लाशें से भी अलग.अलग कमरों में मिली घर के अंदर समान बिखरा हुआ था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो सकता है बदमाशों ने हत्या सोमवार की रात में किस समय की थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पी पुलिस जांच में अहम रोल अदा कर सकती है दंपत्ति की हत्या के समय का पता चल जाने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज उसके इर्द गिर्द समय पर खंगाले जाए तो बदमाशों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं पुलिस आला अधिकारी दंपत्ति हत्याकांड खुलासे के लिए अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देकर जांच को आगे बढ़ा रहे हैं फिलहाल पुलिस हत्याकांड को लूट की वारदात से ही जोड़कर देख रही है शिवालिक नगर से सटे सिडकुल क्षेत्र में अन्य राज्यों से आकर फैक्ट्री में नौकरी करने वाले आम आदमी के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के अपराधी भी शरण लेते हैं हत्याकांड को जिस तरह अंजाम दिया गया है वह सामान्य अपराधी नहीं दे सकता वारदात को अंजाम देने से पहले क्षेत्र की रेकी भी निश्चित रूप में की गई है घर का कोई दरवाजा ताला नहीं टूटा और अपराधी अंजाम देकर भागने में सफल रहे पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ने में उलझी हुई है फिलहाल पुलिस को स्पष्ट लाइन नहीं मिल पा रही है हत्यारों की तलाश में कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *