Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

ट्रंप ने बिडेन पर लगाया चीन में नौकरियां भेजने का आरोप

वाशिंगटन —
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन पर जोरदार हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि सीनेटर और उपराष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने ऐसा माहौल पैदा किया, जिससे बहुत सी नौकरियां चीन चली गई। उधर, बिडेन ने कहा है कि आधुनिक अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जिनके कार्यकाल में नौकरियां कम हुई हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हाइट हाउस की ब्लू रूम बालकनी से पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने देश को समाजवाद की राह पर ले जाने के लिए बिडेन और उनकी चुनाव प्रचार मुहिम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह उन्हें ऐसा किसी कीमत पर नहीं करने देंगे। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी ना केवल एक समाजवादी प्लेटफार्म है बल्कि यह उससे भी आगे है। इस पर दर्शकों में एक व्यक्ति ने चिल्लाया कि यह वामपंथी हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि हां, वास्तव में यह वामपंथी हैं।दूसरी ओर पेंसिलवेनिया के एरी शहर में चुनाव प्रचार कर रहे बिडेन ने कहा कि ट्रंप केवल अमीरों और अरबपतियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *