Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

धारा 370 हटाने व जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर धरना संपन्न

हरिद्वार – जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने व जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सांकेतिक धरने के अंतिम दिन संतों व भाजपा नेताओं ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि समाज के लिए नासूर बन गए आतंकवाद का खात्मा होना जरूरी है। पाकिस्तान परस्त आतंकवादी बेगुनाहों व भारतीय सैनिकों की जान ले रहे हैं। कश्मीर में जारी आतंकवाद के खात्मे के लिए धारा 370 व अनुच्छेद 35 को तत्काल हटाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर हिन्दुओं को कश्मीर में उनके अधिकारों को देने का काम करे। आतंकवाद के साथ बढ़ती जनसंख्या भी देश के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। इसलिए कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना बेहद जरूरी हो गया है। हिन्दुओं की घटती संख्या के कारण देश भर में हिन्दू उत्पीडऩ की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। लकसर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद के खात्मे के लिए धारा 370 हटना बेहद जरूरी है। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसका नामोनिशान दुनिया के नक्शे से ही मिट जाएगा। भारतीय सैनिक पाकिस्तान के आतंकवाद का कड़ाई से जवाब दे रहे हैं। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य व पराक्रम देश दुनिया ने देखा है। पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति के आगे नतमस्तक होकर अभिनंदन को रिहा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटान के साथ बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए कड़ा कानून लागू होना चाहिए। बढ़ती जनसंख्या की वजह से संसाधनों की कमी हो रही है। विहिप जिला अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवादियों का बढिय़ा इलाज कर रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द कश्मीर में लागू धारा 370 को भी समाप्त करना चाहिए। कश्मीर से पलायन कर चुके हिन्दुओं को वापस बसाया जाए। इससे जहां कश्मीर में जनसंख्या संतुलन बनेगा वहीं आतंकवाद पर लगाम लगाने में भी आसानी होगी। आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति वक्त की मांग है। आतंकवाद को संरक्षण दे रहे पाकिस्तान को करारा सबक सिखाना जरूरी है। इसके लिए सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान हरजीत सिंह, आशु चैधरी, नितिन वालिया, भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य भोला झा, स्वामी ब्रह्मदास महाराज, रामदास महाराज, नितिन चैहान, अनिल शर्मा, ऋचा, मंजू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। धरने के समापन पर आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *