Thursday, May 16, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

न्यूजीलैण्ड की जनता को जेसिंडा पर भरोसा


वेलिंगटन
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की पार्टी आम चुनावों में सत्ता के बेहद करीब पहुंचती दिख रही है। करीब हफ्ते भर पहले हुए सर्वेक्षण के मुताबिक वर्तमान पीएम जेसिंडा की लेबर पार्टी को सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, हालांकि अपने दम पर सरकार बनाने के लिए उन्हे किसी 1 सांसद के समर्थन यानी सहारे की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि सर्वे के मुताबिक पार्टी बहुमत से एक सीट कम पर सिमट सकती है।
ओपिनियन पोल में जेसिंडा की पार्टी देश की सियासत में 47 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे आगे है और वो आसानी से दूसरी बार देश की सत्ता पर काबिज होने जा रहीं हैं। गौरतलब है कि कोरोना काल की वजह से सितंबर में होने वाले चुनावों की तारीख आगे बढ़ाई गई थी। ओपिनियन पोल की राय अगर नतीजों में बदली तो इसका मतलब ये होगा कि लेबर पार्टी और उनकी पीएम पद की उम्मीदवार ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिस हालात सामान्य किए। यानी बेहतर प्रबंधन और कुशल प्रशासन की वजह से दुनिया में सबसे पहले कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले न्यूजीलैंड की जनता से अपनी पीएम पर भरोसा बरकरार रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *