Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों ने युवक कर दी हत्या


नई दिल्ली
कमला मार्केट इलाके में मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। युवक को बचाने आए उसके दोस्त को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार 24 साल का अमन सिविल डिफेंस में वालंटियर के पद पर तैनात था। वह रविवार रात को अपने दोस्तों अनिरुद्ध, हरिओम और राजू के साथ जीबी रोड इलाके में घूमने आया था। बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे हरिओम एवं राजू किसी से मिलने के लिए गए थे जबकि अमन और अनिरुद्ध सड़क पर टहल रहे थे। पुलिस को दी गई शिकायत में अनिरुद्ध ने बताया कि अमन फोन पर बात करते हुए धीरे धीरे चल रहा था। तभी एक युवक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। अमन शोर मचाते हुए युवक के पीछे भागा और उसके पकड़कर पीटने लगा। इसी बीच झपटमार का साथी लौट कर आया और उसने अमन की पीठ पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए। दोस्त की चीख सुनकर अनिरुद्ध भी दौड़ा तो बदमाशों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। फिर वे मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुद घायल होने के बाद भी अनिरुद्ध ने आटो से अमन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन अस्पताल में डाक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। डाक्टर के अनुसार अत्यधिक खून बहने से युवक की मौत हो गई। कमला मार्केट पुलिस ने घायल के बयान पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया। अमन का परिवार न्यू अशोक नगर इलाके में रहता है। मृतक के पिता रामअवतार ने बताया कि बेटा शाम को घर नहीं लौटातो उसे फोन किया गया। अमन ने उन्हें देर रात तक लौटने की बात कही और किसी काम का हवाला दिया था। लेकिन वह जब वह नहीं लौटा तो दोस्तों को फोन करने लगे। पहले उन्हें बताया गया कि अमन को दुर्घटना में चोट लगी है और अस्पताल में भर्ती है। लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो मालूम हुआ कि मौत हो चुकी है।अमन अपने परिवार का इकलौता सहारा था। परिजनों ने बताया कि वह सिविल डिफेंस की ड्यूटी इन दिनों दल्लूपूरा में कर रहा था। जब ड्यूटी नहीं रहती थी तो कोई दूसरा काम करता था। लेकिन अब उसकी मौत के बाद घर में एक बहन बची है जिसकी शादी की तैयारी में परिवार जुटा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *