Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़राष्ट्रीय

सांस की तकलीफ के बाद ट्रंप भर्ती मेलानिया भी पाॅजिटिव


न्यूयॉर्क
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ के बाद ट्रंप को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में बताया है कि ट्रंप की उम्र, वजन और पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत की वजह से उन्हें कोरोना वायरस से अधिक खतरा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप 74 साल के हैं और ओवरवेट (सामान्य से अधिक वजन) भी हैं। हालांकि, उन्हें बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, लेकिन उन्हें कोरोना से अतिरिक्त खतरा है क्योंकि उनके कई रिस्क फैक्टर हैं। ट्रंप को पहले से हार्ट की भी दिक्कत है। हार्ट में हल्की समस्या और उच्च कोलेस्ट्रॉल के लिए ट्रंप दवाइयां भी लेते रहे हैं। जून में जारी स्वास्थ्य जानकारी के मुताबिक, ट्रंप का वजन 110 किलो पहुंच गया था यानी वे मोटापे के दायरे में आ चुके थे। हालांकि, ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद व्हाइट हाउस के अधिकारी ने शुरुआत में बताया था कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। उनमें हल्के बुखार और कफ के लक्षण थे। अमेरिका के वान्डरबिल्ट यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग विशेषज्ञ विलियम स्काफनर कहते हैं कि ट्रंप 74 साल के हैं, वजन काफी है और पुरुष हैं, इन तीनों फैक्टर की वजह से वे कोरोना के गंभीर संक्रमण के खतरे का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप अगले कुछ दिन ठीक दिख सकते हैं, लेकिन अचानक गंभीर लक्षणों से घिर सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को ट्रंप को अमेरिका के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया। यहां पर उन्हें प्रेसिडेंशियल सुइट में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं और यहीं से वे अपना काम भी जारी रखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ट्रंप को यहां रखा जाएगा और उनकी कई तरह की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *