Wednesday, May 15, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

यूपी में 6 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, नवनीत को मिली सूचना विभाग की जिम्मेदारी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। अब उनके पास गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट, जेल प्रशासन और यूपीडा बना रहेगा। वहीं, सरकार ने यूपी के चर्चित आईएएस अफसर नवनीत सहगल का कद बढ़ाते हुए उन्हें मौजूदा विभागों के साथ सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। तबादला सूची के अनुसार संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के साथ सूचना विभाग की भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह को उद्यान विभाग भेजा गया है। प्रमुख सचिव उद्यान बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। इनके अलावा सरोज कुमार को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा से एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है। बता दें नवनीत सहगल सपा सरकार के दौरान प्रमुख सचिव सूचना हुआ करते थे। फिलहाल वे एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, निर्यात प्रोत्साहन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। योगी सरकार के दौरान भी सरकार की कई योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने ओडीओपी योजना में अहम योगदान को लेकर भी नवनीत सहगल की छवि अच्छी मानी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *