Thursday, May 16, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

हाथरस मामले में शीर्ष अधिकारियों को हाईकोर्ट का समन, आदेश पर बोली प्रियंका – उम्मीद की किरण

नई दिल्ली
यूपी के हाथरस जिले में अक दलित युवती के साथ गैंगरेप की बहशियाना घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा शीर्ष अधिकारियों को समन जारी किए जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि इस मामले में यह एक आशा की एक किरण है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय का एक मजबूत और उत्साहजनक आदेश आया है। पूरा देश हाथरस की बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहा है।’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘पीड़िता के परिवार के साथ उप्र सरकार की ओर से किए गए अंधकारमय, अमानवीय और अन्यायपूर्ण व्यवहार के बीच हाईकोर्ट का आदेश आशा की एक किरण है।’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार, हत्या और उसके जबरन अंतिम संस्कार की घटना से नाखुश इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने गुरुवार को समन जारी कर राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों को अदालत में उपस्थित होने को कहा। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की पीठ ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को समन जारी कर सभी से 12 अक्टूबर को अदालत में पेश होने और मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *