Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, इस तरह के आचरण के बाद सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत थी

नई दिल्ली — मोदी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में पिछले दिनों हंगामे के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि महासचिव की मेज चढ़कर नियम पुस्तिका फाड़ने जैसे आचरण को लेकर इन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत थी। जोशी ने कहा कि विपक्ष को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित उनके सांसद सत्र में अनुपस्थित क्यों थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हंगामा करने के बजाए संख्या के दम पर सरकार का सामना करना चाहिए था। जोशी ने जाहिरा तौर पर नेहरू-गांधी परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि जिन लोगों का गांधीवादी सिद्धांतों में कोई भरोसा नहीं है, वे ‘‘नकली गांधी’’ नेताओं के आदेश पर प्रदर्शन के लिए गांधी की प्रतिमा के सामने धरना पर बैठे। राज्यसभा में कृषि संबंधी दो विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान रविवार को काफी हंगामा हुआ था। विधेयकों को पारित किए जाने के तरीके के विरोध में विपक्षी सांसद आसन के बिल्कुल पास आ गए थे। हंगामा कर रहे सदस्यों ने कागज फाड़कर मेजों पर चढ़ गए थे, नारेबाजी की थी और उस समय उपसभापति हरिवंश की ओर नियम पुस्तिका फेंकी थी। सदन में ‘‘अमर्यादित आचरण’’ को लेकर विपक्ष के आठ सांसदों को सोमवार को निलंबित कर दिया था। इसके विरोध में इन सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट रात बिताई थी। जोशी ने कहा,यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में काला दिन और विपक्ष पर धब्बा है।’’ उन्होंने कहा कि महासचिव की मेज पर खड़े होना, नियम पुस्तिका फाड़ना, सभापति के माइक को नुकसान पहुंचाना और मार्शल पर हमला करना, इस तरह के आचरण के लिए इन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत थी। जोशी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हैं और उन्होंने संतुलन खो दिया है। उन्होंने राज्यसभा में हाजिरी का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि विधेयकों पर उच्च सदन में चर्चा के दौरान कई विपक्षी सांसद अनुपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान सदन में मौजूद कुल 182 सांसदों में से 110 सांसद राजग के थे। जोशी ने कहा, हंगामा करने के बजाए, विपक्ष को संख्या के बल पर सरकार का सामना करना चाहिए था। जोशी ने उम्मीद जताई कि लोगों के आशीर्वाद और मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत राजग 2024 तक राज्यसभा में सभी विधेयक पारित कराने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को स्वस्थ लोकतंत्र की खातिर चर्चा में भाग लेना चाहिए और संसद के सुचारू संचालन में सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *