Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

गंगा में कूदे युगल का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं

हरिद्वार
चण्डीघाट पुल से गंगा में कूदे युगल का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। गोताखोर टीम युगल की तलाश में जुटी रही। सोनीपत पुलिस की ओर सेे भी वोटर आर्डडी वाली महिला के सम्बंध् में कोई जानकारी नहीं दे पायी है। फिलहाल युगल के सम्बंध् में अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हो पायी हैं कि आखिर दोनों कौन थे और आत्महत्या करने का मकसद क्या था? पुलिस का कहना हैं कि जब तक युगल के परिजनों का पता नहीं चल जाता, तक तक कहना मुश्किल हैं कि आखिर दोनों पति-पत्नी थे या फिर प्रेमी। बताते चले कि शनिवार की सुबह करीब सवा आठ बजे एक युगल ने चण्डीघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी थी। घटना को देख रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताखोर टीम को मौके पर बुलाकर युगल की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल से एक बैग बरामद किया है। जिसमें महिला के कपडे, चप्पल और वोटर आईडी बरामद की है। जिसके आधर पर महिला की पहचान लक्ष्मी पत्नी राजेंद्र —37 निवासी जवाहर नगर सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जानकारी सोनीपत पुलिस को भेज दी है। लेकिन दूसरे दिन तक सोनीपत पुलिस ने हरिद्वार पुलिस द्वारा भेजी गयी सूचना की महिला के सम्बंध् में कोई जानकारी नहीं दी है। जिससे मामला गहराता जा रहा हैं कि आखिर गंगा में कूदने वाला युगल कौन था? पति-पत्नी या फिर प्रेमी और दोनों का आत्महत्या करने का मकसद क्या रहा? ये तमाम सवालों के जबाव महिला के परिजनों के मिल जाने के बाद ही पता चल सकेगें । गोताखोर टीम दूसरे दिन भी गंगा में कूदे युगल की तलाश में जुटी रही है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अनुसार गंगा में कूदे युगल का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। गोताखोर टीम युगल की तलाश में जुटी रही। वहीं सोनीपत पुलिस भी महिला के सम्बंध् में कोई जानकारी नहीं दे पायी है। फिलहाल पुलिस युगल की तलाश गंगा में की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *