Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

शिवराज आप इतने नालायक तो नहीं… बोले कमलनाथ . हमने वोट से सरकार बनाई थी नोट से नहीं

ग्वालियर
उपचुनाव के लिए ग्वालियर चंबल संभाग में चुनावी शंखनाद करने आए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि शिवराज से मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है! वह अपने 15 साल के कार्यकाल का हिसाब दे और हम अपने 15 माह का हिसाब आमने-सामने देने को तैयार हैं! पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि यह उपचुनाव ग्वालियर चंबल के भविष्य का चुनाव है! लोग विकास का नया इतिहास बनाएं इस क्षेत्र में! उन्होंने कहा कि है चिंता का विषय है कि यह अनशन कैसे उपेक्षित रहा! उन्होंने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि मध्य प्रदेश किस पटरी पर चलेगा! चर्चा के दौरान श्रीनाथ ने कहा कि संविधान में प्रावधान नहीं है बिकने का! हमें संविधान प्रजातंत्र को सुरक्षित रखना है! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह अपनी जेब में नारियल लेकर घूमते हैं और घोषणाओं की कलाकारी की राजनीति कर रहे हैं जिसे जनता पहचान चुकी है! मतदाता बहुत समझदार हो गया है उसे पता है कि किस प्रकार सौदेबाजी से सरकार बनाई है! किसानों के कर्ज माफी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमने जिन किसानों का कर्जा माफ किया था उनका हिसाब देने को तैयार हैं! किसानों का कर्जा माफ फसल लोन था जो हमने किया उन्होंने शिवराज आप इतने नालायक तो नहीं हैं उपचुनाव में भाई आप आज सभी सीटों पर समझ चुकी है वह जिस राजनीति पर टिकी है वह अब नहीं चलने वाली! उन्होंने कहा कि जब मैंने कोरोना की चेतावनी दी थी तो शिवराज ने मजाक उड़ाया था और कहा था कि वह क्या भविष्यवक्ता हैं! चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो लाखन सिंह यादव प्रदेश कांग्रेश के पी सी शर्मा रामनिवास रावत मीडिया प्रवक्ता केके मिश्रा विधायक प्रवीण पाठक गोविंद सिंह अरुण यादव तथा शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *