Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

गढ़वाल रेंज के 7 जिलों में टॉप 10 बदमाशों की सूची जारी

देहरादून
उत्तराखंड में अपराधियों की अब खैर नहीं है। इन्हें तुरंत ही जेल के अंदर जाना होगा. प्रदेश के सात जिलों में टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है। अब इन अपारधियों के ऊपर जल्दी ही कार्रवाई शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने सभी 7 जिलों के कप्तानों से उनके जिलों में टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट मंगवाई है। इस लिस्ट में बड़े और वांटेड कई बदमाश आज भी फरार चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों को इन अपराधियों पर सख्त नजर रखने के भी आदेश दिए हैं।
अभिनव कुमार का मानना है कि कोरोना महामारी के बाद ये अपराधी फिर से सक्रिय हो सकते हैं और बेरोजगार युवाओं को भ्रमित कर इलाके में आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे सकते हैं. भले ही इस टॉप टेन लिस्ट में कुछ कुख्यात अपराधी जेल में बंद हैं. लेकिन जेल में भी उनकी गतिविधियों पर नजर के साथ उनसे मिलने वालों पर भी पुलिस निगरानी रख रही है. आपको बता दें की अपराधों पर लगाम लगाने और जेल से अपराध के नेटवर्क को चलाने वाले बदमाशों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए ये टॉप टेन लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में हत्या, डकैती और लूट जैसे अन्य अपराधी शामिल हैं. साथ ही जो अपराधी जेल से बाहर हैं या फरार चल रहे हैं उन पर भी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *