Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सरकार की नीतियों के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल का धरना,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


देहरादून
उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में कचहरी रोड स्थित कार्यालय में उपवास रखकर धरना दिया। दल ने रोजगार, संविदाकर्मियों के नियमितीकरण, भ्रष्टाचार, भू-कानून, मूल निवास समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार ने जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज किया तो कार्यकत्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।
उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। संविदाकर्मियों का नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। वहीं, राज्य कर्मचारियों का निरंतर उत्पीड़न हो रहा है। जीरो टालरेंस वाली सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्राकृतिक संसाधनों पर बाहरी व्यक्तियों का कब्जा है। बड़ी परियोजनाएं भी बाहरी कंपनियों के हवाले कर दी गई हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य की समुचित सुविधाएं नहीं होने से लोग पलायन कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को शत-प्रतिशत लागू करने की मांग की। उपनल से संविदा पर सेवायोजित कर्मचारियों का नियमितीकरण करने और उद्योगों में स्थानीय निवासी को प्राथमिकता देने की मांग भी की। धरने में दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार, एपी जुयाल, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, जयदीप भट्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *