Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

आरोपो में नही निकला दम , प्रमुख के समस्त अधिकार बहाल

सदीप चौहान
हरिद्वार
उप ब्लांक प्रमुख नीरज व 15 अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यो द्वारा गंभीर मामलो में प्रमुख भगवानपुर श्रीमति उषा अग्रवाल के विरूद्व निदेशालय पंचायती राज को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में गम्भीरता ना मिलने पर प्रमुख के समस्त अधिकार हुये बहाल ।
विदित हो की गत दिनो में उप प्रमुख नीरज व 15 अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने प्रमुख उषा अग्रवाल के पति और रिश्तेदारो पर आरोप लगाया था कि वो ब्लांक प्रमुख के रूप् में कार्यालय का प्रयोग तथा सभी पदेन दात्यिवो का उपयोग कर रहे है। और जनता के विकास कार्यो के लिये आवंटित धनराशि को खुर्द बुर्द करने में लगे है। मामले की गम्भीरता को देखते हुये । निदेशालय स्तर से प्रमुख के धनराशि उपयोग एवं कार्यो की स्वीकृति पर अग्रिम आदेशो पर रोक लगा दी गयी थी । मामले की उच्च स्तर जांच होने पर शिकायतो मे कोई दम नही पाया गया । सभी शिकायते निराधार पायी गयी। और निदेशालय ने प्रमुख के सभी अधिकारो को ससम्मान बहाल कर दिया। उक्त मामले में जब प्रमुख से बात कि तो उन्होन कहा कि उनका उददेश्य राजनिति में आकर कोई बडा पद हासिल कर उसका उपभोग करना नही बल्की क्षेत्र की सम्मानित जनता की सेवा करना है। साथ ही उन्हे प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधियो एवं प्रदेश के उच्च अधिकारीयो से उचित न्यायिक फैसले की उम्मीद थी । राजनितिक देष के चलते सभी आरोप निराधार पाये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *