Sunday, May 12, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

भागवत परिवार ने घर घर जाकर वितरण किये मास्क और डिटोल सोप

संदीप चौहान

हरिद्वार —
भागवत परिवार के सदस्यो ने कोरोना महामारी के दौरान सुभाष नगर की गलियों में मास्क, डिटोल सोप, घर घर जाकर वितरण किये । चल रही इस महामारी के बारे में जागरूक किया । भागवत परिवार ने वितरण के दौरान ​कुछ लोग ऐसे भी मिले जो खाने की परेशानी का सामना करे रहे थे । उनकी समस्या को सुनकर भागवत परिवार ने उनके खाने की व्यवस्था भी करायी। समाज की सेवा में लगे भागवत परिवार के सदस्यो का यह कार्य सराहानीय है।भागवत परिवार ने लांकडाउन में वहार घूम रहे लोगो को जागरूक करने का काम भी कर रहा है और इस महामारी के लक्षणो व सावधान रहने के नियम भी समझा रहा है। और साथ मे सरकार के दिशा निर्देशों को पालन करने की अपील की। भागवत परिवार संयोजक कुलवंत सिंह ,अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव जगदीश पांवर, दीपक नेगी, रामपाल रावत, जयवीर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *