Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अग्रेजी शराब के ठेको पर स्टांक चेक करने पर ठेकेदारो मे मचा हडकंप , लॉकडाउन में शराब पकडा जाना बना सोचने का विषय

संदीप चौहान

हरिद्वार —-
हरिद्वार जिले में शुक्रवार और शनिवार को कई शराब के ठेको पर स्टांक चेक करे गये। आबकारी ने स्टांक चेक के दौरान सूत्रो से पता चला की अग्रेजी शराब के ठेको से शराब गायब । जिला हरिद्वार में लॉकडाउन के चलते अंग्रजी शराब के ठेकों को पीछे से तोड़कर शराब निकाली गई। कई शराब ठेकेदार चोरी होना बता रहे है। लेकिन किसी भी शराब ठेकेदार ने लिखित में शिकायत देना उचित नही समझा । रानीपुर से बहादराबाद तक के शराब ठेको का स्टांक चैक करने पर ठेके से शराब गायब होने का कारण चोरी होना बताया । लेकिन मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत नहीं मिली । सूत्रो के मुताबिक पता चलने पर गहनता से जांच के लिये जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जिलाधिकारी सी रविशंकर को रिपोर्ट भेजी और ठेकों के स्टॉक चेक करने की अनुमति मांगी थी । हरिद्वार व रुड़की के आबकारी इंस्पेक्टरों ने रूडकी से लक्सर से चैकिग की गई कहा जिला आबकारी अधिकारी को रविवार तक रिपोर्ट भेजी जाएगी।


दुसरी और दो दिन पूर्व में कनखल पुलिस दो कार में पकडी शराब की पेटी पकडे जाने का संकेत ठेको की और ले जा रहा है । लॉकडाउन के दौरान पकडे गये दो शराब तस्कर अपने गाडीयो में पेटी को ले जाना सोच का विषय बनना हुआ है। तस्करो से पूछताछ करने पर जो शराब ले जा रहे थे वह ठेके से निकाली हूई थी जो डबल दामो में बेची जाती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शराब रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक ठेके से निकाली गई है देखना यह है कि शराब लॉकडाउन के दौरान ठेके से निकली है या फिर शराब पहले ही निकाली गई थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कुछ सुबूत पुलिस को मिले हैं। जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुंच जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *