Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

महानगर व नगरों में रजिस्टर्ड फल एवं सब्जी विक्रेता को ही बेचने की दी जाए अनुमति , हिन्दू जागरण मंच नें जिलाधिकारी को ई-मेल के माध्यम से भेजा ज्ञापन

संदीप चौहान

हरिद्वार — हिन्दू जागरण मंच हरिद्वार ने जिलाधिकारी को ई-मेल के माध्यम से जिलाध्यक्ष मनीष चौहान ने ज्ञापन में कहा लांकडाउन के दौरान अचानक से फल एवं सब्जी विक्रेताओं की बहुतायत में वृद्धि हो गई है। जिसके कारण लोक डाउन के दौरान भी कोविड – 19 कोरोंना महामारी बढने का खतरा है दिल्ली मुंबई और अन्य कई जगह पर फल एवं सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके कारण महामारी का कुछ जगह पर विस्तार भी हुआ है हरिद्वार की जनता को इस महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक उठाए गए सभी प्रशासनिक कदम अत्यंत प्रभावशाली एवं सराहनीय है और हरिद्वार की जनता इस महामारी से जल्द से जल्द राहत पाने के लिए आशान्वित है
हिंदू जागरण मंच हरिद्वार ने महानगर और नगरों में रजिस्टर्ड फल एवं सब्जी विक्रेता को ही फल एवं सब्जी बेचने की अनुमति दी जाए और आवश्यकतानुसार नए लोगों को फल एवं सब्जी बेचने के लिए रजिस्टर्ड किया जाए और साथ ही साथ कठोरता से फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए ठेली या दुकान पर रजिस्टर्ड नंबर लिखना अनिवार्य किया जाए ताकि हरिद्वार के नागरिकों को रजिस्टर्ड फल एवं सब्जी बेचने वाले को पहचानने में कोई गलती न हो और हरिद्वार के नागरिक लॉक डाउन का पालन करते हुए कोविङ – 19 कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *