Thursday, May 16, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ग्राम रोजगार सेवकों ने सरकार से 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का किया अनुरोध

असगर अली फैजी

सिद्धार्थनगर – जनपद सिद्धार्थ नगर में ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र ) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को बीएसए कार्यालय परिसर में मांगों को पूरा करने को लेकर हुंकार भरी। सरकार से नौ सूत्रीय मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। अब संगठन चुप नहीं बैठेगा। सूबे की सरकार में न तो मानदेय मिल रहा है और न ही नगर पंचायत में विलीन रोजगार सेवकों को खाली ग्राम पंचायतों में समायोजन किया जा रहा है। मानदेय न मिलने से कुछ दिनों पहले अमरोहा जनपद में रोजगार सेवक ने फांसी लगाकर जान दे दिया। जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में 17 मार्च को लखनऊ में आंदोलन करेंगे। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह,अब्दुल सबूर, अमरेश यादव,सतीश कुमार ने विचार रखे। सदानंद यादव संजीव कुमार, विश्वजीत भाष्कर, मनोज कुमार, संतोष कुमार, विजय दूबे, विजय लक्ष्मी, अंजना तिवारी, प्रियंका पांडेय, मीना यादव, सुरेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुनील कुमार ठकुराई व राजेश चतुर्वेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *