Friday, May 17, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

देवबंद में जमीअत उलमा ए हिंद ने किया फिर से सीएए तथा एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन , 313 लोगों ने दी गिरफ्तारी

दीपक तिवारी

सहारनपुर —
देवबंद के ईदगाह मैदान में जमीअत उलमा ए हिंद द्वारा सी ए ए व एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया तथा इस कानून के विरोध में 313 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी जिन्हें मौके पर ही छोड़ दिया गया वहीं डीएम आलोक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी जनपद में धारा 144 लागू है जिसके तहत कार्रवाई की जाएगी इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सी ए ए तथा एनआरसी भारत के संविधान की आत्मा के खिलाफ है

तथा इसका विरोध उनका संगठन लगातार जारी रखेगा उन्होंने कहा कि हम किसी तरह का हिंसा का समर्थन बिल्कुल नहीं करते और अलग-अलग शहरों में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहेगा उन्होंने कहा कि सरकार ज़ुल्म पर उतर आई है और अन्याय के खिलाफ चाहे कितनी ही लंबी लड़ाई लड़नी पड़े वह लड़ते रहेंगे उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ुल्म और बदतमीजी की हद पार कर दी है

उन्होंने यह भी कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है अलग-अलग शहरों में वह संविधान के खिलाफ इस कानून का विरोध करते रहेंगे प्रदर्शन के दौरान खासी तादाद में नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था के चलते डीएम आलोक कुमार एसएसपी दिनेश कुमार एसपी देहात विद्यासागर मिश्र एसडीएम राकेश अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *