Wednesday, June 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

संभल का निकले घर से बाहर आपके शहर में घूम रहा है गुलदार – रात के समय सीसीटीवी में हुआ कैद

Hariom giri

रुड़की – अगर आप रुड़की शहर में रहते है तो जरा संभल कर घर से बाहर निकले और बच्चो को भी घर से बाहर निकलने दे क्योंकि आप के शहर रुड़की में एक गुलदार खुलेआम घूम रहा है जो नेहरू स्टेडियम के पास रात के समय एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है शहर में गुलदार के घूमने की सूचना स्थानीय निवासियों के द्वारा वन विभाग को दे दी गई है जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी है

बता दे कि नेहरू स्टेडियम से नए पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर रात करीब 11 बजे एक गुलदार को टहलते हुए देखा गया जिसके बाद आस पास रहने वाले लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है गुलदार को टहलते हुए कई लोगो के द्वारा देखा गया है रात होने के कारण गुलदार साफ तौर पर दिखाई नही दे रहा है लेकिन गुलदार जब रोड पर टहल रहे थे तभी एक कार वहां से निकली जिसकी रोशनी में काफी हद तक गुलदार दिखाई दे रहा है शहर के बीच मे गुलदार का खुलेआम घूमना काफी खतरनाक हो सकता है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वन विभाग के अधिकारी मयंक गर्ग को दिखाई गई तो उनका कहना है फुटेज में गुलदार साफ दिखाई नही दे रहा है लेकिन जितना दिखाई दे उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह गुलदार हो सकता है


गुलदार के शहर के बीच मे दिखाई देने से एक अनुमान यह भी लगाया जा सकता है कि रात को 11 बजे गुलदार अगर सड़क पर घूम रहा है तो वो अचानक ही शहर में नही आया है जहां गुलदार देखा गया है वहां काफी जगह खाली पड़ी हुई है जिसमे जंगल की तरह ही काफी पेड़ लगे हुए है अनुमान है कि अगर यह गुलदार ही है तो अचानक ही बाहर नही आया यानी कई दिनों से यह शहर के बीच मे हो सकता है और इसने आसपास ही अपना ठिकाना बनाया हुआ है गुलदार की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी है काफी तलाश के बाद भी गुलदार दिखाई नही दिया है गुलदार होने की वन विभाग ने अभी तक पुष्टि नही की है लेकिन इनकार भी नही किया है अब गुलदार के दोबारा दिखने का इनतजार किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *