Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जिला प्रैस क्लब ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

हरिद्वार – जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि. के पदाधिकारियों एव पत्रकारों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिला प्रैस क्लब के अध्यक्ष राकेष वालिया के संयोजन में पत्रकारों ने जनाक्रोष रैली निकाली और चंद्राचार्य चैक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से वीर शहीदों का बदला लेने की मांग की। इस अवसर पर राकेश वालिया ने कहा कि इस घटना से पूरा देश हतप्रभ और गुस्से में है। आतंकवादियों का जड़ से सफाया होना अब जरूरी हो गया है। सरकार को गंभीरता से आतंकियों के सफाए में जुट जाना चाहिए। पत्रकार मांग करते हैं कि केंद्र सरकार एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राईक जैसी सख्त कार्रवाई कर शहीदों के परिवारों को इंसाफ दिलाए। पूरा देष आतंकवादियों से बदला चाहता है। इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है। सरकार को त्वरित रूप से सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को मूंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उपाध्यक्ष मोहन राजा और मुमताज आलम ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार है। प्रधानमंत्री देश की जनता के दर्द को समझते हुए त्वरित सैन्य कार्रवाई को अंजाम दें। वरना देश की जनता आतंकवादियों से खुद भी लोहा लेना जानती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान और मनोज कश्यप ने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजी पूर्ण रूप से बंद की जाए। सैनिकों का सम्मान किया जाना नितांत जरूरी है। महामंत्री शशी शर्मा और अनिल बिष्ट ने कहा कि पाकिस्तान को मूंहतोड़ जवाब ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सरकार को पाकिस्तान को सबक सिखाने में देरी नहीं करनी चाहिए। विक्की सैनी व अमरीष कुमार ने कहा कि देश का संयम जवाब दे रहा है। सरकार को आतंकियों की पनाहगाह बने पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। वरिष्ठ छायाकार फकीरा खान ने कहा कि शहीदों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है। भारत को जख्म देने वाले पाकिस्तान को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, अनिल बिष्ट, नरेंद्र प्रधान, मोहन राजा, मुमताज आलम, प्रदीप शर्मा, नवीन सैनी, सुधा कष्यप, शोभना, सुप्रीति, खुषी, रोबिन, प्रिन्सेज कुणाल, संजय बंसल, डिम्पल कश्यप, राजेश कुमार, नौशाद खान, हिमांशु वालिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *