Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सिलेंडर में आग लगने से जोरदार हुआ ब्लास्ट — जानिये पूरा मामला

आशीष कुमार

बागपत —
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में देर शाम भयानक हादसा हो गया जहाँ घर मे खाना बनाते समय एक सिलेंडर में आग लग गई और फिर जोरदार ब्लास्ट हो गया और ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि दो मंजिला मकान ताश के पत्तो की तरह बिखर गया वही इस दौरान मकान में मौजूद 5 महीने के बच्चे सहित 9 लोग मकान के मलबे के नीचे दब गए इतना ही नही पास से गुजर रहे दो लोग भी इसकी चपेट में आ गए। वही धमाके की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर पहुँची वही तत्काल पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुँचा और लोगो की मदद से रेस्क्यू कर मलबे में दबे लोगो को बाहर निकाला और प्राइवेट अस्पताल में व मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही डीएम बागपत ने घायलो को आर्थिक मदद व निःशुल्क इलाज की घोषणा कर दी है और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दे दिए है

दरअसल हादसा कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मेहर में देर शाम हुआ जहा रवि जैन के मकान में उनकी पत्नी खाना बना रही थी लेकिन तभी लिकीज होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई लेकिन इसकी उन्हें जानकारी नही हुई और देखते देखते पूरा मकानं आग की लपटों में बदल गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता जोरदार धमाका हुआ और दो मंजिला मकान एक पल में ही ताश के पत्ते की तरह बिखर गया है और चीख पुकार मच गई बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुँचे वही मकान में लोग फंसे होने के कारण कोई नजदीक नही जा पाया और लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और मलबे में दबे झुलसे लोगो को निकाला और अस्पतालों में भर्ती कराया घायलो में एक 5 महीने का बच्चा भी शामिल है सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। वही जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी तत्काल मौके पर पहुँचे और घायलो का हालचाल जाना वही डीएम शकुंतला गौतम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व घायलो के निःशुल्क इलाज़ की घोषणा कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *