Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मैड ने चलाया सफाई अभियान, गंदी दीवारों का किया कायाकल्प

देहरादून – देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने रविवार को तिबत्ती मार्किट के आस पास सफाई अभियान एवं दीवारों का कायाकल्प अभियान चलाया।
रविवार सुबह 8.30 बजे करीब 30 सदस्य एस्लेहॉल पर एकत्रित हुए और जरूरी सामान जैसे कि ग्लव्स, मास्क, कट्टे, सैनिटाइजर बांटने के बाद तिबत्ती मार्केट की तरफ रवाना हुए। रोड के किनारे पढ़े कुड़े के ढेर को सदस्य ने साफ करने की कोशिश की और साथ ही साथ आस पास के घरों एवं दुकानों में एक जागरूकता अभियान भी चलाया। मैड के सदस्य, आदित्य ने बताया कि यह सफाई अभियान बाकी अभियानों से ज्यादा मुश्किल था क्योंकि कूड़ा बहुत बड़ी जगह में फैला हुआ था। कूड़े में हमे प्लास्टिक रैपर्स, कांच की बोतलें एवं दवाइयां मिली। सफाई करने के बाद एक तसल्ली मिली कि हमने सोसाइटी के लिए कुछ किया। अगर देहरादून शहर की जनता साफ सफाई को लेकर अपना कर्तव्य निभाती तो ऐसे हालात नही उत्पन्न होते। वहीं, आयुष ने कहा नगर निगम अपना काम करने में पूरी तरह असमर्थ रहा है। यह बहुत शर्म की बात है कि कुड़े का यह ढेर सत्ताधारी पक्ष के आफिस के एक दम समीप है। मैड संस्था के सदस्यों ने तिबत्ती मार्किट के सामने की तरफ गंदी दीवारों का कायाकल्प भी किया। कार्यक्रम में नमन, फैजी, सात्विक निझों, आर्ची, गायत्री, रजत समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *