Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कोटद्वार — लालढांग-चिलरखाल मार्ग पर राजनीति कर रही है सरकार — हरीश रावत

कोटद्वार —
अपने विशेष अंदाज से अक्सर सरकार के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लालढांग-चिलरखाल मार्ग पर राजनीति की जा रही है और सोची-समझी साजिश के तहत इस मार्ग के निर्माण को अधर में डाला गया है। कहा कि अब ढोल बजाकर सरकार को जगाने का समय आ गया है और यहां के लोगों को जागो कोटद्वार की मुहिम छेडऩी चाहिये।रविवार को कोटद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत फुल फार्म में नजर आये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का खनन माफियाओं को खुला संरक्षण है और इसी कारण आज कोटद्वार खतरे की जद में आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोटद्वार में कण्वाश्रम झील के लिए पैसा स्वीकृत किया था लेकिन वर्तमान सरकार ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इससे साफ है कि कोटद्वार के लोगों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोटद्वार में मेयर द्वारा किये जा रहे धरने-प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार ने जबरन डीडीए थोपकर लोगों को भयभीत कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस भी निकाय में कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं, वहां बजट नहीं दिया जा रहा है जिससे विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, मेयर हेमलता नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, नगरध्यक्ष संजय मित्तल समेत पार्षद और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *