Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

रुड़की बम ब्लास्ट मे शहीद हुए बच्चे के घर पहुंचे मेयर – राज्य सरकार पर परिवार की उपेक्षा करने का लगा आरोप – जानिए पूरी खबर ?

Hariom giri

रुड़की – आज ही के दिन छः दिसंबर को स्कूल से घर जाते समय बम विस्फोट में शहीद हुए तुषार धीमान की पांचवी पुण्यतिथि पर कृष्णा नगर स्थित उनके आवास पर पहुंच मेयर गौरव गोयल ने अपनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को रुड़की वासी कभी भुला नहीं पाएंगे तथा जिस तरह से वे बम विस्फोट की घटना में शहीद हुए तथा उनके परिवार की आज तक उपेक्षा की जाती रही है यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।पीड़ित परिवार को जो आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाई।उन्होंने आश्वासन दिया कि शहीद के इस पीड़ित परिवार को जो भी संभव मदद की आवश्यकता होगी उसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस परिवार की उपेक्षा की गई है तथा शहीद के परिवार को ना तो कोई आर्थिक सहायता दी गई और ना ही कोई सरकारी नौकरी दी गई।उन्होंने अफसोस व्यक्त किया कि झूठे वादे कर सरकार ने पीड़ित परिवार को कष्ट पहुंचाया है।श्रद्धांजलि देने वालों में शहीद के पिता सतीश धीमान,किरण देवी, विशाल धीमान,आदेश धीमान,संजय कश्यप,राहुल कश्यप,राकेश उपाध्याय, रामपाल,प्रकाश चंद्र धीमान, गौरव कुमार शेखर,संजय कश्यप,अभिमन्यु,अंकित, ओमशर्मा,अनुराग कौशिक, अवनीश त्यागी,संजय गुप्ता, देशबंधु गुप्ता,मनोज जैन, रजनीश गुप्ता,रवि गर्ग, विशाल अग्रवाल,राजीव गर्ग प्रवीण मित्तल,मनोज कश्यप,नवनीत गर्ग कैलाश जिंदल,अनूप शर्मा,संजय उपाध्याय एडवोकेट,नीरज सिवा,आलोक सैनी तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे,इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने राजकीय चिकित्सालय पहुंच रक्तदान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *