Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पौड़ी — विधिवत् रूप से हुआ शपत ग्रहण

पौड़ी —
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को रविवार को विधिवत् रूप से शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा मंत्री ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ईमानदारी के साथ विकास कार्य करने पर जोर दिया। सोमवार को जिला पंचायत की पहली बैठक का आयोजन किया जाएगा। रविवार को प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रभारी डीएम हिमांशु खुराना ने जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष रचना बुटोला व सभी ३८ जिला पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने सभी सदस्यों, अधिकारियों से ईमानदारी से विकास कार्य करने पर जोर दिया। कहा कि विकास कार्यो में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि इस बार के पंचायत चुनावों में कई युवा न नए जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं। इन नए युवा जनप्रतिनिधियों को पंचायत की जानकारी को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत में बेहतर काम के लिए जिला पंचायत सदस्यों को विदेश भेजने की बात भी कही। कहा कि सभी सदस्यों के आईकार्ड भी बनाए जाएंगे। अतिविशिष्ट अतिथि लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने जिला पंचायत के सभी सदस्यों को शुभकामनएं देते हुए पंचायतों को मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, विधायक मुकेश कोली, अपर मुख्य अधिकारी संतोष खेतवाल, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत, मेहरबान सिंह नेगी, कुलदीप रावत, मुकेश बिष्ट, पुष्पा नेगी, कैलाशचंद्र आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *