Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मुजफ्फरनगर — पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बार फिर किया नशे के कारोबारीयों पर की बड़ी कार्रवाई

शारिक खान

मुजफ्फरनगर —
शराब तस्करों एवं नशा खोरो के खिलाफ एसएसपी अभिषेक यादव के नेत्रत्वो में जिला पुलिस द्वारा जबरदस्त तरिके से अभियान चलाया जा रहा है
अवैध रूप से शराब की बिक्री ओर नशा समाज के लिए बहूत ही घातक होता जा रहा हैं नशा ओर इसकी लत कोढ़ की भांति हैं यह इंशान की जिंदगी ही नहीं बल्कि घर और परिवार तबाह ओर बर्बाद कर देता हैं सभ्य समाज के लिए नशा एक अभिषाप हैं इसी पर चोट करते हुए पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने बहूत ही सार्थक एवं प्रभावी पहल की है अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालो पर एक ओर जोरदार प्रहार भी किया गया हैं

आज एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा खुलासा थानां सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बार फिर किया नशे के कारोबारीयों को संयुक्त पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल पकड़े गए आरोपियों से एक केंटर,500 पेटी अवैध नकली शराब, एक लाख बारकोड, एक लाख मार्का देसी शराब की बोतल के रैपर, 60000 दिलदार मार का देसी शराब की बोतल के ढक्कन 50,000 मिस इंडिया देसी शराब की बोतल के रैपर, 4000 मैकडॉवेल शराब की बोतल के ढक्कन, 3000 रॉयल चैलेंजर शराब की बोतल के ढक्कन, हजारों की संख्या में कई ब्रांडेड कंपनी की शराब की बोतल के ढक्कन,एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद विदित हो कि थानाप्रभारी समय पाल अत्रि व क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टीम वर्क भावना के आधार पर काम करते हुए हर रोज अच्छे गुड वर्क अंजाम दिए जा रहें है विशेष रूप से शराब एवं नशे के खिलाफ अभियान में थानां सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने कप्तान का दिल तो जीता ही है वही जनता के यह संदेस भी दिया हैं कि अवैध शराब एवं नशे का कारोबार करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *