Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बेरहम एवं निर्दयी माँ बाप बच्चो को छोड़कर कोर्ट परिषर से भागे, पुलिस ने बच्चो को सपुर्दगी में लेकर पिता के घर तक पहुँचाया सकुशल

शारिक खान

मुजफ्फरनगर — आज के कलयुगी दौर में माँ बाप किस कदर निष्ठुर दयाहीन हो जाते हैं इसका उदाहरण आज न्यायालय परिषर में देखने को मिला जब मेल मिलाप एवम मन मुटाव दूर करने के उद्देश्य से न्यायालय में आयें पति पत्नि को जब बाहर आपस मे बात चीत के लिए कहा गया तो दोनो वही पर भीड़ पढ़े ओर लड़ते हुए दोनो वहाँ से भाग गए माशूम नंन्हे नंन्हे बच्चे इस बेरहमी को कुछ भी समझ ना सके ओर भागते हुए माँ बाप को आवाक से रह गए ऐसे में आखिर कार फिर पुलिस ही काम आई थानां सिविल लाइन के अंतर्गत न्यायालय परिषर में पति पत्नि जिनके नाम दीपक पुत्र जगरोशन व पत्नि सीमा निवासी कंकरखेड़ा जिला मेरठ हैं आज न्यायालय परिषर में दोनो मेडिशन के लिए तारीख पर आये हुए थे दोनो की बातचीत एका एक आवेश से परिपूर्ण हो गई तथा दोनो वही लड़ने जघड़ने लगे तथा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए पिता अपने तीनो बच्चो को वही छोड़कर रफूचक्कर हो गया माँ भी ममता को तार तार करती हुई बेरहमी के साथ वहाँ से उन्हें छोड़कर चली गई न्यायालय के द्वारा थानां सिविल लाइन प्रभारी समय पाल अत्री को सूचना दी गई जिसपर वह तुरंत मौके पर पहुंचे तथा महिला कॉस्टेबल के हवाले बच्चो को किया और थाने ले आएं महिला कॉस्टेबल ने तथा स्टाफ ने बच्चो को बहूत लाड़ प्यार और दुलार के साथ रखा थाने में आने वाले फरयादी भी इन बच्चो के माँ बाप पर लानत भेज रहे थे तो वही थानाप्रभारी समय पाल अत्री एवं उनकी पुलिस टीम के दया भाव देखकर बहूत प्रशंसा कर रहें थें। वास्तव में हम जिस पुलिस को बेवजह गलत कहते हैं और धारणा पाल लेते हैं कि पुलिस तो होती ही गलत हैं जब कि सच यह हैं कि संकट मुसीबत ओर रिस्तो को निभाने में शानदार भूमिका का निर्वहन आज पुलिस ही करती है तीनों मासूम बच्चों को चॉकलेट ओर टॉफियां देकर थानाप्रभारी सिविल लाइन समय पाल अत्री ने गाड़ी कराकर स्टाफ को इन बच्चो के साथ बाप के पास कंकरखेड़ा भेजा वास्तव में सिविल लाइन थानां पुलिस बधाई एवं प्रशंसा की पात्र हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *