Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

परेड ग्राउंड में दून महोत्सव समिति का बसंत कार्निवाल 24 तक चलेगा

देहरादून- दून महोत्सव समिति का बसंत कार्निवाल परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है, यह मेला 24 फरवरी तक चलेगा। मेले में विभिन्न प्रकार झूले, चर्खी के अलावा ऊंट की सवारी का भी लोग आनंद उठा रहे हैं। मेले में लोगों द्वारा अपनी पसंद की चीजों की खरीदारी की जा रही है।
परेड ग्राउंड में मेला स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्तां में आयोजक रामसूरत यादव ने बताया किम दून महोत्सव समिति द्वारा लगातार पिछले 7 सालों से लोगों को मेलों के माध्यम से रोजगार और उत्पादकों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। समिति लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की मुहिम में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि मेले में 40 स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही 6 नंबर पुलिया के पास स्थित ग्राउंड में भी मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में लोगों द्वारा अच्छी खरीदारी की गई। परेड ग्राउंड में समिति द्वारा बसंत कार्निवल का आयोजन बिजनेस एजुकेशन एंड बिजनेस प्रमोट आयोजन किया जा रहा है। कार्निवाल में बच्चों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा गया है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं, जिनका कि लोग भरपूर आनंद उठा रहे हैं। मेले में राजस्थानी अचार, पहाड़ी उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट, फर्नीचर, खुर्जा क्रोकरी आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। मेले के आयोजक राम सूरत यादव ने बताया कि पिछले 7 साल से हमारा प्रयास रहा है कि हम पब्लिक को अच्छा सामान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *