Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

उत्तराखण्ड —— कोटद्वार में होगा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम

कोटद्वार ———
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम इस बार कोटद्वार में होगा। 1 दिसम्बर को राइंका कोटद्वार में होने वाले कार्यक्रम में 13 जिलों के 150 से ज्यादा बाल प्रतिभागी जुटेंगे और सीमेट की निदेशक सीमा जौनसारी मुख्य अतिथि होंगी।कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में कहा गया कि शहरवासियों के लिए गौरव की बात है कि यह कार्यक्रम कोटद्वार में हो रहा है और इसमे प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ चुने हुए बाल प्रतिभागी आएंगे। इसके अलावा प्रत्येक जनपद से बच्चो के साथ 3 मार्गदर्शक शिक्षक भी आएंगे। बताया कि इस कार्यक्रम में 3 विधाओं रोल प्ले, लोक नृत्य और पोस्टर चित्रांकन में कार्यक्रम होंगे जिसमे प्रत्येक जिले से प्रस्तुतीकरण होगा। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को संयोजक बनाया गया है तथा प्रधानचार्य राइंका सुखरौ रवीन्द्र सिंह रावत एवंम बृजेश रानी प्रधानाचार्या राबाइंका कोटद्वार को सह संयोजक बनाया गया है। जबकि प्रधानाचार्य राइंका जगमोहन रावत को कार्यक्रम स्थल आयोजक बनाया गया है। मीडिया प्रभारी संतोष सिंह नेगी एवं कपिल अग्रवाल ने बताया कि आये हुए बाल प्रतिभागी को ठहराने की व्यवस्था राईंका कोटद्वार, राबाईंका कोटद्वार एवं कुछ अन्य विद्यालयों में की गयी है। बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्य्क्ष महेंद्र अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र नेगी, दीपक नौटियाल, आशा ध्यानी, उमा श्रीवास्तव, रिंकी डबराल, अनूप नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *