Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

उत्तराखण्ड —— नारकोटिक्स टीम ने की रुडक़ी में छापेमारी

रुडकी —
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में नारकोटिक्स टीम ने रुडक़ी में छापेमारी की। छापेमारी के बाद टीम स्थानीय कोतवाली में आमद कर रवाना हो गई। इस दौरान पाडली गुर्जर में छापेमारी देख वहां अफरातफरी का माहौल रहा।सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ग्वालियर की टीम बुधवार सुबह गंगनहर कोतवाली पहुंची। टीम ने इंस्पेक्टर को बताया कि अप्रैल 2019 में सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्वालियर से दो पाडली गुर्जर निवासी सीता और सुनीता को गिरफ्तार किया था। महिलाओं से करीब दस किलो गांजा बरामद किया गया था। मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में महिलाओं पर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरुआती पूछताछ में महिलाओं ने पाडली गुर्जर में किराए पर मकान लेकर रहने की बात कही थी। बताया था कि पाडली गुर्जर से वह गांजा लेकर ग्वालियर में बेचने के लिए आई थी। इसी मामले में टीम आरोपी महिलाओं के घर पर छापेमारी कर अन्य सबूत जुटाने के लिए आई है। स्थानीय कोतवाली में सूचना देकर टीम गंगनहर पुलिस को लेकर पाडली गुर्जर पहुंची। वहां आरोपी महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाकर घर की तलाश की। लेकिन वहां टीम को कोई खास सुराग व सामान हाथ नहीं लगा। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि ग्वालियर से नारकोटिक्स टीम ने एनडीपीएस के मामले में छापा मारा था।

उत्तर प्रदेश ——बड़ा हादसा होने से टला,सिलेंडर से भरा ट्रक स्कूल के बच्चों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराया ट्रक
दीपक तिवारी
सहारनपुर ——
स्कूल के बच्चों से भरा वाहन से टकराने से बाल-बाल बचा सिलेंडर से भरा ट्रक पूरी घटना थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून हाईवे की है जहां आज सुबह स्लैंडर से भरा ट्रक करनाल से देहरादून की तरफ जा रहा था अचानक सामने से आते हुए एक टाटा मैजिक जिसमें स्कूल के बच्चे भरे हुए थे अपनी साइड काटने की कोशिश की जिसके कारण सामने से आता हुआ सिलेंडर से भरा ट्रक स्कूल के बच्चों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा कर पलट गया गनीमत यह रही कि सिलेंडर से भरे ट्रक मैं कोई भी सिलेंडर फटा नहीं, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था जबकि ट्रक में भरे सभी सलेंडर पूरी तरह से भरे हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *