Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

इस महिला ने बाल दिवस पर दिया एक साथ तीन बच्चियों को जन्म – माँ और बच्चियां सभी पूरी तरह है स्वस्थ – जानिए कहां का है मामला

Hariom giri

रूडकी – रूडकी के देव नर्सिंग होम में पूजा नाम की एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है हैरान करने वाली बात यह है की पूजा और उसकी तीनो बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ है पूजा के तीनो बेटियां हुई है तीन बच्चो को एक साथ जन्म देने वाला इस तरह का मामला करीब पांच करोड़ महिलाओं में से किसी एक में देखने को मिलता है रुड़की क्षेत्र मे इस तरह का यह दूसरा माामला है इससे पूर्व में भी इसी हॉस्पिटल में एक सोनी नाम की गर्भवती ने चार स्वस्थ बच्चो को एक साथ जन्म दिया था इस बार भी ऐसा ही हुआ कि पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है वही पूजा के परिवार में ख़ुशी की लहर है ओर डॉ वारिजा सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी इसे अपने अस्पताल की बड़ी उपलब्धि मानते है !
पूजा और उसके पति को 13 हफ्ते के गर्भ के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही गर्भाशय में तीन बच्चे होने की बात पता चल गई थी जिससे वो दोनों काफी घबरा गए थे और रिश्तेदार उन्हें गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे जिसके बाद उन्हें डॉ वरिजा ने साहस दिया और डरने से बिल्कुल मना किया वही आज चिल्ड्रन्स डे पर पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है रूडकी स्थित देव नर्सिंग होम की वरिष्ठ डाक्टर वारिजा सिंह ने बताया की इनका इलाज मार्च से यही पर चल रहा था और आज हमारे हॉस्पिटल में पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है डॉ वारिजा ने भी अपने करियर में आज दूसरी बार तीन बच्चियों को जन्म दिलवाया है इससे पहले 4 बच्चे इसी हॉस्पिटल में हुए थे लेकिन इस मामले को चुनोती के रूप में लेते हुए डॉ वारिजा ने पूजा का उपचार शुरू किया और करीब 8 महीने के उपचार के बाद तीन बच्चो की एक साथ सफलतापूर्वक जन्म दिलाया !


डॉ वारिजा का कहना है की माछारेडी निवासी पूजा अपने पति के साथ उनके पास आई थी तो तीन बच्चो की बात से काफी घबराई हुई थी उसको सभी लोग गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे तब मैने उसका हौसला बढ़ाया और क्योंकि यह उसकी पहली डिलीवरी थी इसीलिए मैंने उसे गर्भपात नहीं कराने की बात कही जिसके बाद सोनी और उसके पति मान गए और तीनो बच्चो की डिलीवरी कराने के लिए तैयार हो गए जिसके बाद हमारा भी हौसला बढ़ गया और हमने डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी एक साथ तीन बच्चो की नार्मल डिलवरी कराना बहुत मुश्किल था इसीलिए हमने ओपरेशन के जरिये डिलवरी की है जिससे तीनो बच्चियां और उनकी माँ पूरी तरह से स्वस्थ है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *