Saturday, May 11, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

प्राधिकरण के विरोध में दिया धरना

पिथौरागढ़ — जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। विभिन्न जनसंगठनों के लोगों ने गांधी चौक में सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाकर जल्द प्राधिकरण को खत्म करने की मांग की। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट के नेतृत्व में विभिन्न जनसंगठनों ने गांधी चौक में 2 घंटे सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सीमांत के लोगों पर जबरन प्राधिकरण थोप रही है। इससे जिले का विकास नहीं विनाश हो रहा है। संगठन द्वारा जल्द प्राधिकरण के विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी मंगलवार से 1 बजे से 3 बजे तक गांधी चौक में प्राधिकरण के विरोध में धरना दिया जाएगा। जगदीश कलौनी ने कहा कि सीमांत के लोगों को प्राधिकरण को लेकर भय हो गया है। लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एडवोकेट आलोक चौधरी ने पर्वतीय जिलों से प्राधिकरण नहीं हटाने पर सडक़ों पर उतरकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष शमशेर महर, एडवोकेट निर्मल चौधरी, जगदीश मखौलिया, लालू राम आर्या,प्रदीप पाठक, अनिल चंद, संदीप पाण्डेय, महादेव भट्ट, गोविंद सिंह महर, मनोज कुमार जोशी, सुंदर सिंह मेहता, गोविंद सिंह सौन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *