Monday, April 29, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बूढ़ी राप्ती नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों की बड़ी मुश्किलें

असगर अली फैजी

सिद्धार्थनगर – जनपद सिद्धार्थ नगर को जिला बस्ती से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग एनएच 233 पर बूढ़ी राप्ती नदी पर बने वर्षों पुराना पुल डैमेज होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हादसे की आशंका देखते हुए इस पुल पर चार पहिया वाहन को रोक दिया गया है, हालांकि दो पहिया वाहनों का आवागमन अभी भी बरकरार है। इससे पहले भी पुल का एक हिस्सा तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुका है और आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। ककरही की बूढ़ी राप्ती नदी पर बना यह पुल बस्ती – नौगढ़ को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। इस पुल पर सुचारू रूप से आवागमन होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलती थी। मगर पुल बार बार क्षतिग्रस्त होने से काफी कमजोर हो गया है जिसके कारण बड़ी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है और लोगों को अब उसी सफर के लिए लम्बी दूरी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *