Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

दून अस्पताल के डाक्टरों-स्टाफ ने की प्लास्टिक से तौबा

देहरादून — अस्पताल की हर ओपीडी एवं विभागों में लगाये गये सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बोर्डसिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी को लेकर प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना के निर्देश पर एमएस डा. केके टम्टा ने मंगलवार को सभी डाक्टरों एवं नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की बैठक ली। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सभी से प्लास्टिक से तौबा करने की अपील की। वहीं, हर ओपीडी, इमरजेंसी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ओटी, प्रशासनिक भवन में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताने एवं लोगों को जागरूक करने वाले बोर्ड लगाये गये। वहीं, सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की सभी को शपथ दिलाई। एमएस डा. केके टम्टा, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसकी वजह से लोगों में बीमारियां बढ़ रही है। इसको त्याग कर पर्यावरण संरक्षण और बीमारियों को कम किया जा सकता है। इस दौरान एनएस सतीश धस्माना, एएनएस रामेश्वरी नेगी, अंजना नोक्स, तुलसा चौधरी, चीफ फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती, पीआरओ महेंद्र भंडारी और संदीप राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *