चाइनीज मांझा बेचता दुकानदार गिरफ्तार
हरिद्वार, —
ज्वालापुर पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक दुकान को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 31 रोल चाइनीज मांझा बरामद किया है। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि क्षेत्र में चाइनीज मांझा के इस्तेमाल से लोग चोटिल होने की सूचना लगातार मिल रही थी। जबकि जिलाधिकारी द्वारा भी चाइनीज मांझा बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। उसके बावजूद क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने चैक बाजार से एक दुकानदार फुरकान पुत्र मौ. मोबिन को चाइनीज मांझा बेचते हुए दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 31 रोल चाइनीज मांझा के बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
