मवेशी तस्करी घोटाले के साथ कोयला चोरी मामले में सीबीआई की हुगली में रेड
कोलकाता —–
बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हलचल बढ़ने लगी है। गुरुवार को सीबीआई ने कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर की गई है। विनय को तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है। अभिषेक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। सीबीआई की टीम कोलकाता में विनय मिश्रा के ठिकानों पर पहुंची , दो ठिकानों पर मवेशी घोटाले और एक जगह पर कोयला चोरी मामले में रेड मारी गई है। इसके अलावा आसनसोल के विख्यात कोयला तस्करी कांड में हुगली जिले का भी नाम जुड़ गया है। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को जिले के कोननगर में अमित और नीरज सिंह दोनों भाइयों के घरों में छापा मारा। हालांकि, सीबीआई की टीम की छापेमारी के दौरान सिंह बंधु अपने घर से नदारद थे। सीबीआई ने परिवार के सदस्यों से सवाल कर घर में मौजूद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। सीबीआई टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी थे।
