रूस में चीनी नागरिक ने घर जाने के लिए बदल दी कोरोना रिपोर्ट
मास्को —
रूस में रहने वाले एक चीनी नागरिक ने अपने देश जाने के लिए विमान पर रवाना होने की अनुमति हासिल करने के लिए कोरोना परीक्षण रिपोर्ट में फेरबदल कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। रूस में चीनी दूतावास ने बताया कि रूस के इरकुत्स्क में रहने वाले चीनी नागरिक हुआंग ने दिसंबर के मध्य में मास्को के रास्ते चीन लौटने की योजना बनाई, लेकिन हुआंग कोविड-19 एंटीबॉडी परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर उसे चीन की उड़ान के लिए चीनी दूतावास से स्वास्थ्य परमिट नहीं दिया, इसलिए उसने रिपोर्ट में फेरबदल कर लिया।
