पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने लगाई फांसी
हरिद्वार ———–
पत्नि के मायके जाने से नाराज एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक सिड़कुल स्थित फैक्ट्री मे कार्यरत था और दो साल पूर्व ही शादी हुई थी।
कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जमालपुर में एक युवक ने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान अंकुश पुत्र स्व- नरेश (26) निवासी शामली यूपी हाल जमालपुर कनखल के रूप में हुई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि रविवार की देर तक जब अंकुश कमरे से बाहर नही आया तो लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से कोई जबाब नहीं मिलने पर रोशनदान से झांकर कर देखा तो अकुंश फांसी पर लटका हुआ था। मृतक सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में काम करता था और उसकी शादी दो साल पहले की हुई थी। दो दिन पूर्व उसकी पत्नी उसको छोड कर अपने मायके चली गयी। इसी बात से युवक परेशान देखा जा रहा था और इसी बात से नाराज होकर युवक ने कमरे में फांसी लगाकर जान दी होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
