छावनी परिषद में जन औषधि केंद्र खोलने की मांग
देहरादून ———–
भारतीय जनता पार्टी नेता देवेंद्र पाल सिंह ने छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उनके द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कहा केंद्र सरकार की योजना जन औषधि केंद्र से देश के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। परन्तु छावनी परिषद के अंतर्गत आने वाली जनता को सही तरह से उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसकी बड़ी वजह है छावनी क्षेत्र में एक भी जन औषधि केंद्र का न होना। देवेंद्र पाल सिंह ने मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन से मांग की जल्द से जल्द एक जन औषधि केंद्र की स्थापना छावनी परिषद द्वारा संचालित अस्पताल में करवाई जाए। जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी साथ ही बाजार से कई गुना सस्ते दामों पर दवा मिलेंगी। सस्ती दवा मिलने से ऐसे लोगों को बहुत ही लाभ मिलेगा जो रोज दवा पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा जनता को 30 से 70 प्रतिशत सस्ती दावा मिल सकेगी। गरीबों के लिए वरदान सिद्ध हुई इस योजना से दवाओं के कारण आम जनता पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी कम होगा। देवेंद्र पाल सिंह ने कहा जन औषधी केंद्र खुलने से गढ़ी, डाकरा, टपकेश्वर, निम्बूवाल, आम बाग के लोगों को ही नहीं कैंट से लगे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जैनतंवाला, कंडाली, नागनाथ, कौलागढ़, नया गांव, आनरवाला आदि क्षेत्रों के लाखों लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। देवेंद्र पाल सिंह ने बताया उनकी और छावनी परिषद की मुख्य अधिसशी अधिकारी तनु जैन की बीच हुई जन औषधि केंद्र को लेकर हुई बातचीत बहुत ही सकारात्मक रही है तथा जल्द ही केंद्र की स्थापना के लिए कार्यवाही किये जाने का आश्वासन मुख्य अधिशासी अधिकारी ने दिया है।
