स्वच्छ एवं हरित गुरुकुल अभियान के तहत एनएनसी को दिलाई शपथ
हरिद्वार —
गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) में स्वच्छ एवं हरित गुरुकुल अभियान का कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने एनएनसी छात्रों व कर्मचारियों को शपथ दिलाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर सभी कर्मचारियों ने यह शपथ ली कि हम सभी गुरुकुल कांगड़ी के सभी परिसरों व अपने कार्यालयों को स्वच्छ रखेंगे तथा सभी गुरुकुलवासियों को स्वच्छ रखने के लिए प्ररित करेंगे। कुलपति प्रो. शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल छात्रों व कर्मचारियों ने सामाजिक जागरूकता के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर सहभागिता कर समाज का मार्गदर्शन किया है। गुरुकुल के द्वारा शुरू किये गए इस अभियान से समाज में एक सकारात्मक संदेश जायेगा। जिसके चलते नगर के विभिन्न रहने वाले हमारे छात्र व कर्मचारी अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संकायाध्यक्ष, प्रो. आरके एस डागर ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ आस-पास सफाई रखकर जीवन को ओर अधिक सुंदर एवं खुशहाल बनाया जा सकता है। संकायाध्यक्ष, प्रो एलपी पुरोहित ने कहा कि गुरुकुल भारत में एक ऐसी संस्था है जहाँ पर सबसे ज्यादा हरियाली है। इसका संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। जिस दिशा में यह अभियान शुरू किया गया है। इससे कर्मचारियों व छात्रें में पर्यावरण के प्रति नई ऊर्जा का संचार होगा। एनएनसी कैप्टन डा. राकेश भूटीयानी ने कहा कि अनुशासन जीवन की सफलता कि पूंजी है, एनएनसी के छात्र अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं, छात्रों द्वारा शुरू किया गया यह अभियान अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक बनेगा। इस अवसर आयोजन समिति के अध्यक्ष डा पवन कुमार ने कहा कि यह अभियान गुरुकुल के लिए मुख्य परिसर कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय व कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के संयोजक डा. धर्मेन्द्र बालियान ने बताया कि अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय में इस मौके पर स्वयंसेवी संस्था स्पर्श गंगा के सदस्यों ने रीता चमोली, रेणुका शर्मा के नेतृत्व में अभियान में भाग लिया। सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और परिसर समन्वयको के निर्देशन अपने-अपने विभागों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रो पंकज मदान, प्रो नमिता जोशी, डा. रेणु शुक्ला, डा. मनीला, कुलदीप व एनएनसी कैडेट् इशांक , मुहम्मद अफजल, सत्यम पांडे और सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
