हुनर हाट में देशभर के शानदार स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध – मंत्री गडकरी
नई दिल्ली —–
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने रामपुर (यूपी) के नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया में हुनर हाट का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया। इसका आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री- खादी एवं ग्रामोद्योग और एमएसएमई- सिद्धार्थ नाथ सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
गडकरी ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए आर्थिक विकास बहुत जरूरी है। गरीबी उन्मूलन मोदी सरकार की प्राथमिकता है। इस संबंध में हुनर हाट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गडकरी ने कहा कि रामपुर के इस हुनर हाट में देशभर के शानदार स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध हैं। हुनर हाट जरूरतमंदों खासतौर से देश के गांवों से आने वाले प्रतिभाशाली कारीगरों और शिल्पकारों को एक प्रभावी मंच प्रदान कर रहा है। जब ये स्वदेशी उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहुंचेंगे और हमारे कारीगर समृद्ध होंगे तभी हमारा सपना पूरा होगा। गडकरी ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करेंगे। एमएसएमई मंत्रालय, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और खादी ग्रामोद्योग आयोग हुनर हाॅट के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार प्रदान करने के लिए समन्वय में काम करेंगे। सक्सेना ने कहा कि हुनर हाॅट में देशभर के कारीगर और शिल्पकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हुनर हाॅट ने जरूरतमंद कारीगरों और शिल्पकारों के लिए बेहतर आजीविका सुनिश्चित की है। सक्सेना ने कहा कि हुनर हाॅट ने कारीगरों और शिल्पकारों की पुश्तैनी विरासत को एक प्रभावी मंच प्रदान किया है।
