मेलाधिकारी ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
संदीप चौहान —
हरिद्वार ———-
मेलाधिकारी ने कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, अखाड़ों, साधु, सन्त महात्माओं को दी जाने वाली सुविधाओं हेतु होने वाले कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। लालजीवाला, चंडी टापू, अस्था पथ, चंडी पुल के नीचे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त कार्योंका तकनीकी परीक्षण कराने का निर्देश देते हुये कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, उपमेलाधिकारी दयानंद, तकनीकि सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
