पेंशन सिस्टम से एक साल में जुड़े 68 लाख से ज्यादा लोग
नई दिल्ली ———–
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने अटल पेंशन योजना और नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर डाटा जारी किया है। इसके तहत बीते 1 साल में (नवंबर 2020 तक) इन योजनाओं में जुडने वालों के संख्या में 21.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इन योजनाओं के तहत योगदान में बीते एक साल में 35.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत विभिन्न योजनाओं में सब्सक्राइबर्स की संख्या नवंबर 2020 तक 3.88 करोड़ हो गई जो नवंबर 2019 में 3.20 करोड़ थी। जो एक साल में 21.35 फीसदी की साल दर साल वृद्धि दिखाती है।
